ज्यादातर लोग अपने भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं कि उनका आने वाला समय कैसा रहेगा अच्छा या बुरा। इसी बात को जानने के लिए काफी लोग ज्योतिषशास्त्र में रुचि और विश्वास करते हैं। ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों की कंडीशन को देखकर भविष्य में होने वाले संभावनाओ और घटनाओं का संभावित गणना की जाती है। ज्यादातर ऐसे लोग जो ज्योतिष में गहरी आस्था रखते हैं अपने भविष्य को मालूम करने के लिए ज्योतिषाचार्यों के पास जाते हैं। ये ज्योतिषाचार्य उनकी कुंडली का अध्ययन करके उनके जीवन में होने वाले शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में बताते हैं। आम आदमी अपने जीवन के बारे में कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं जिनका उत्तर ज्योतिष के जरिए दिया जाता है। लगभग हर व्यक्ति ज्योतिष से जुड़े कुछ सवाल ज्योतिषाचार्यों से पूछता है। आइए जानते हैं वो 10 सवाल जो मुझसे सबसे ज्यादा पूछते हैं लोग
पहला सवाल- करियर से संबंधित सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं।
दूसरा सवाल- धनवान बनने का सपना कब पूरा होगा।
तीसरा सवाल- जमीन-जायदाद और ऐशो आराम से जुड़ा प्रश्न जैसे बड़ा घर, कार, संपत्ति आदि प्राप्त होगी या नहीं?
चौथा सवाल- जीवनसाथी कैसा मिलेगा। शादी का बंधन कितनी दूर तक चलेगा। विवाह में जीवनसाथी कैसा मिलेगा। प्रेमी संग विवाह होगा या नहीं?
पांचवा सवाल- सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी का योग
छठा सवाल- शादी किस उम्र में होगी और सुंदर जीवन साथी मिलेगा या नहीं।
सातवां सवाल- विदेश यात्रा का योग। विदेश में नौकरी, व्यापार और रहने का सुख मिलेगा या नहीं।
आठवां सवाल- संतान सुख, कुंडली में कितने बच्चों का योग और बच्चों का भविष्य।
नौवां सवाल- सेहत कैसी रहेगी और परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल
दसवां सवाल- बिजनेस में बड़ा कारोबारी बनने का सपना
उपरोक्त प्रश्नो से अलग अगर आपका भी कोई प्रश्न है तो या तो +91 8130107661 पर कॉल करें अन्यथा फॉर्म भरकर हमें consult@sumitsharma.org पर भेजें। हमारे सहयोगी आपको कॉल करेंगे। धन्यवाद
Leave a comment